महाराष्ट्र में एग्ज़िट पोल

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदान ख़त्म हो गया है. 21 अक्तूबर को महाराष्ट्र की 288 और हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए.


मतदान संपन्न होने के साथ ही चुनावी आचार संहिता भी ख़त्म हो गई और न्यूज़ चैनलों के एग्जिट पोल भी सामने आने लगे हैं


महाराष्ट्र में इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्ज़िट पोल के अनुसार बीजेपी को 109-124 सीटें मिल सकती हैं. वहीं शिवसेना को 57-60 सीटें मिलेंगी. कुल मिलाकर दोनों पार्टियों को 166-194 सीटें मिलेंगी. दूसरी तरफ़ कांग्रेस और उसकी सहयोगी एनसीपी को 72 से 90 सीटें मिल सकती हैं. जबकि अन्य को 22 से 34 सीटें मिलने का अनुमान है.


वहीं टाइम्स नाउ के एग्ज़िट पोल में बीजेपी-शिवसेना को 230 सीटें जबकि कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को 48 और अन्य को 10 सीटें मिल सकती हैं.


सीएनएन न्यूज़ 18 के मुताबिक़ महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना को 243 सीटें मिलेंगी जबकि कांग्रेस-एनसीपी को 41 और अन्य को 4 सीटों से संतोष करना पड़ेगा.


एबीपी-सीवोटर्स के एग्ज़िट पोल के मुताबिक़ बीजेपी-शिवसेना गठबंधन 288 में से 204 सीटों पर क़ब्जा करेंगी वहीं कांग्रेस-एनसीपी 69 और अन्य 15 सीटों पर परचम लहराएंगे.


टीवी9 मराठी के एग्ज़िट पोल के मुताबिक़ बीजेपी गठबंधन को 197 सीटें कांग्रेस-एनसीपी को 75 और अन्य को 16 सीटें मिल सकती हैं.


जन की बात के एग्ज़िट पोल के मुताबिक़ बीजेपी-शिवसेना को 223 कांग्रेस-एनसीपी को 54 और अन्य को 14 सीटें मिलने की उम्मीद है.